राजनांदगांव : स्थापत्य कला के देवता विश्वकर्मा जी की पूजा लोक निर्माण विभाग के नवीन विश्राम गृह सर्किट हाउस में हंसी-खुशी वातावरण में संपन्न हुई।
17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के तारतम्य में आज 18 सितंबर को की गई पूजा के दौरान नवीन विश्राम विश्राम गृह के प्रभारी अभियंता राजशेखर मेश्राम के साथ अन्य अभियंता एवं अमले के कर्मचारी गण में श्याम सिंह पटेल, शिव डोंगरे,रोशन सुखदेवे, दुर्गेश विश्वकर्मा, महेश पटेल, मुकेश साहू, उपेंद्र नेताम, बुद्धेश्वर साहू, शिव साहू, शेखर साहू, तुकेश साहू, दीपक साहू शेखर साहू अजय सिंह शिशुपाल साहू प्रीतम साहू, नारान्तक साहू, नरेंद्र साहू आदि शामिल थे।



Comments