परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : राष्ट्रीय राजमार्ग 130 जो कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसमें काफी विगत माह से निर्माण कार्य अधूरा बंद पड़ा है जो मार्ग राजधानी रायपुर से देवभोग एवं उड़ीसा राज्य को आपस में जोड़ती है जिसमें विगत माह से सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है जिसके चलते बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक जनक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में उचित पहल करने हेतु गरियाबंद कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा है की 15 दिवस के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु उचित पहल की जाये। नहीं तो वे अपने समर्थकों के साथ अनशन करने बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।




Comments