डोंगरगढ़ : स्वच्छता ही सेवा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को उजागर करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रपिता महात्मां गांधी जयंती तक किया जाना है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए उमा महेश वर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अमित जैन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, अमित छाबड़ा पार्षद, राकेश कुमार अग्रवाल पार्षद, सुनिल कुमार जैन (चीकू), प्रकाश जैन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, डी. एकेश राव पार्षद, हरीश मोटघरे पार्षद, सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली यात्रा को प्रारंभ किया गया और आमजनता को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ-साथ एक पेड़ मां के नाम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि.क. शाला डोंगरगढ़ में जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छता दीदी तथा शाला के छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य राजेश कन्नौजे एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं एवं नगर पालिका डोंगरगढ़ के रितेश स्थापक उप अभियंता नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ एवं समस्त कर्मचारी तथा स्वच्छता दीदीयों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।



Comments