डोंगरगढ़ : डोंगरगांव विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण विकास प्राधिकरण के रहते हुए डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा की मांग पर घोटिया में सीसी रोड हेतु 10 लाख की स्वीकृति दी थी, जो दो मोहल्ले पर 5-5 लाख का सीसी रोड बन कर तैयार हुआ, जिससे मोहल्ले के नागरिकों के आवागमन में बहुत सुविधा हो रहा है, जिसके लिए डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में अलीवारा पहुंचकर विधायक दलेश्वर साहू को गुलदस्ता एवं मिठाई भेंटकर धन्यवाद देते हुए अभार जताया। इस दौरान ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सरपंच संजय उइके, ग्राम पटेल रेखराम यादव, उपसरपंच अंजोरी राम, नरोत्तम नेटी, डेरहूराम सोरी, ईश्वर उईके, पुनीत कंवर, मदन सोरी, दिनेश मंडावी, शिव मंडावी एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Comments