आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल युद्ध गति से जारी, डोंगरीडीह में भी मनाया गया

आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल युद्ध गति से जारी, डोंगरीडीह में भी मनाया गया

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के लवन महिला बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीडीह के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में सुपोषण चौपाल महाअभियान का कार्यक्रम बुधवार 18 सितम्बर को बहुत ही उत्साह एवं हितग्राहियों ,जनप्रतिनिधियों सहित सेक्टर सुपरवाइजर शांति पटेल के उपस्थित में मनाया गया।आपको बताते चलें कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी के कुशल मार्गदर्शन, जिला परियोजना अधिकारी टी जाटवर के कुशल मार्गदर्शन सहित लवन परियोजना अधिकारी जया पटेल  ,सुपरवाइजर शांति पटेल के कुशल नेतृत्व में लवन परियोजना के सभी आँगबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल बहुत ही बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हो रहा है।इसी कड़ी में डोंगरीडीह के आंगनबाड़ी केंद्र 2 में भी कुपोषण को दूर कर हितग्राहियों को  सुपोषण से युक्त बनाने के उद्देश्य से क्लस्टर प्रोग्राम का भव्य एवं शानदार आयोजन रहा ।जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशिल्या बंजारे ,सहायिका जलबाई भारद्वाज  विगत कई दिनों से मेहनत करते हुए आ रहे थे  जिसके फलस्वरूप कार्यक्रम सुचारू रूप से सफलता रहा।सफल कार्यक्रम से सेक्टर सुपरवाइजर शान्ति पटेल ने कार्यक्रम को देखकर कार्यकर्ता कौशिल्या बंजारे ,उनकी सहायिका जलबाई भारद्वाज की सबकी उपस्थित में तारीफ करते हुए दिखी।उक्त कार्यक्रम में लोगों सहित ग्रामीण हितग्राहियों को सुपोषण के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता, खान पान सहित स्वास्थ्य पर विशेष देखरेख करने की उचित टिप्स प्रदान किए गए।इसके अलावा पौस्टिक भोजन, सहित फलाहारी के सम्बंध में उचित जानकारी भी प्रदान किये गए।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता _कौशिल्या बंजारे,सहायिका जलबाई भारद्वाज,मितानिन उर्मिला घृतलहरे,जानकीदेवी खुंटे ,स्वास्थ्य विभाग से सिस्टर दुलेस्वरी ध्रुव, वार्ड पंच भूमिका कैवर्त्य,सक्रिय महिला सदस्य  सुनीता घृतलहरे ,समूह सदस्य भानमती अनंत ,हितग्राहियों में  फूलमती घृतलहारे, हेमलता कैवर्त  किशोरी बालिकाओ में  संतोषी घृतलहरे, मुस्कान घृतलहरे ,खुशी घृतलहरे ,उमा भारद्वाज सहित प्रमुख लोगो की उपस्थिति रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments