मुख्यमंत्री की पहल : स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री की पहल : स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती करने जा रही है. सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है. इससे पहले वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस में थोक में भर्ती की मंजूरी दी थी.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड व्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी. वित्त विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50, तथा वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 इस प्रकार कुल 650 पदों पर भर्ती की अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है.

पुलिस विभाग में 341 पदों की मिल चुकी है स्वीकृति

इससे पहले वित्त विभाग ने पुलिस के अलग-अलग 341 रिक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है. इसमें सब इंस्पेक्टर के सर्वाधिक 278 पदों पर भर्ती की जाएगी. स्वीकृत पदों में 19 सूबेदार, 278 उप निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमाण्डर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) शामिल हैं.

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments