राजधानी में बड़े धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन झांकी, गाड़ा बाजा के साथ बैंड की धुन में झूमे लोग

राजधानी में बड़े धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन झांकी, गाड़ा बाजा के साथ बैंड की धुन में झूमे लोग

रायपुर :  राजधानी रायपुर में गुरुवार की रात बड़े धूम धाम से गणेशोत्सव विसर्जन झांकियां निकली. झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे. इस बार 90 से अधिक विसर्जन झांकिया निकाली गई. प्रशासन की कड़ाई के बीच शहर की झांकियों में डीजे की कानफोडू आवाज सुनाई नहीं दी. लेकिन इसके बाद भी पूरे उत्साह से झांकियां निकाली, जिसमें परंपरा, संस्कृति के साथ अनुशासन की झलक लोगों को देखने को मिली.

वहीं पुराने दौर की तरह अधिकांश झांकियों में वाद्य यंत्र दफड़ा, गाड़ा बाजा के साथ बैंड का इस्तेमाल हुआ. इन वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच शहर में झांकियों का उत्सव मनाया गया, जिसमें समिति सदस्यों के साथ-साथ शहर के लोग झूमते नजर आए. वहीं झांकी में कुछ समितियों ने सीमित संख्या के बॉक्स के साथ साउंड सिस्टम इस्तेमाल किया. इसके साथ ही कई झांकियों में डीजे भी नजर आई.

झांकी में चाकू मारकर युवक की हत्या

शहर में झांकी की शुरुआत जैसे ही हुई तभी करीब 11 बजे देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के फोकटपारा में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि झांकी के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर एक हफ्ते पहले से तैयारियां जारी थी और 20 अधिकारियों के नेतृत्व में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया लेकिन झांकी से पहले ही देवेन्द्रनगर क्षेत्र में हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments