कलेक्टर दीपक सोनी-एसपी विजय अग्रवाल ने  छरछेद घटना के पीड़ित परिवार से किये मुलाकात ,सहयोग का दिये भरोसा

कलेक्टर दीपक सोनी-एसपी विजय अग्रवाल ने  छरछेद घटना के पीड़ित परिवार से किये मुलाकात ,सहयोग का दिये भरोसा

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल विगत दिनों कसडोल विकासखण्ड के ग्राम छरछेद  में विगत12 सितम्बर को जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार के  घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों परिवार से मुलाकात कर ढाँढस बांधा। कलेक्टर एवं एस पी में मानवता का मिशाल पेश करते हुए  जिला प्रशासन की ओर से परिवार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया है। और   समाजकल्याण विभाग बलौदाबाजार की ओर से श्रीमती मोंगरा बाई पति रामलाल केंवट को मुख्यमंत्री वृध्दा पेंशन योजना से लाभ दिलाने के लिए पोर्टल में त्वरित पंजीकृत कर दिया गया है। उन्हें अगले माह से पेंशन की राशि प्राप्त होने लगेगी इसके साथ ही मृतक स्व. चैतराम केंवट की पुत्रियां कक्षा 11वी में पढ़ रही कुमारी प्रिया, तीसरी में पढ़ रही कुमारी निशा एवं भांजा 5 वर्षीय हिमांशु एवं 3 वर्षीय गीतांजलि के शिक्षा के संबंध विभिन्न विकल्पों  जिसमें कस्तुरबा विद्यालय, स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल, डीएव्ही स्कूल छरछेद में बच्चों के अध्ययन दिलाने हेतु परिवार से चर्चा किया गया है। परिवार के द्वारा दशकर्म संस्कार के बाद निर्णय से अवगत कराने हेतु कहा गया है।

इसके साथ ही कुमारी प्रिया, निशा एवं गीतांजलि को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना जिला बाल संरक्षण इकाई के स्पांसरशीप एण्ड फास्टर केयर फण्ड के देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद वाले बालक-बालिका कों स्पॉन्सरशीप योजना  के तहत तीन बालिका एवं एक बालक को माह सितम्बर 2024 एक माह का भुगतान राशि 16 हजार रूपये यूको बैैंक कसडोल के खाता क्रमांक-10293211062370  मोंगरा बाई के खाते में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही परिवार के सदस्य को जिले में स्थित नीजी संस्थान द्वारा नौकरी दिलाने के लिए प्रयासरत किया जा रहा है इसके लिए परिवार के दो लोगों का बायोडाटा मंगाया गया है। साथ ही खाद्य विभाग द्वारा अतिरिक्त राशन प्रदान किया गया है। इसी तरह पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने दोषियों के विरूध्द कड़ी से कड़ी  कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है। इस दौरान एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार विवेक पटेल सहित सरपंच भरत दास मानिकपुरी सहित ग्रामीण जन   उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments