एकता मंच रेलवे चौक द्वारा श्री गणेश विसर्जन झांकी पुरस्कार वितरण 

एकता मंच रेलवे चौक द्वारा श्री गणेश विसर्जन झांकी पुरस्कार वितरण 


डोंगरगढ़ :  एकता मंच रेलवे चौक द्वारा श्री गणेश विसर्जन झांकी वितरण किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल में डीएल महोबिया, संतोष देवांगन, हंसराज साहू, ईश्वर साहू, श्याम चौधरी ने सर्व सहमति से गणेश विसर्जन झांकी प्रथम स्टार क्लब बुधवारी पारा 7100 नगद राशि, द्वितीय वीर क्लब शुक्रवारी पारा 5100 नगद राशि, तृतीय व्यापारी संघ जय स्तंभ चौक 3100 नगद राशि, मूर्ति विशेष ठेठवार पारा 1100 नगद राशि प्रदान की गई। मंच में मुख्य रूप से नपा नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, राजा पटियाला, सन्नी भाटिया, सप्रेम जैन उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया। एकता मंच के सदस्य उमेंद्र साहू, राजेंद्र लारोकर, मनोज लारोकर, बल्ला भाई, राज रजत नायडू, बोपचे, विनोद साहू, संतोष साहू, वीरेन सोनी, नीलू गवली, सोनू राव, जितेंद्र साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। मंच का संचालन ईश्वर साहू व मंच का समापन हंसराज साहू द्वारा किया गया। उक्त जानकारी बी एम तराने ने दी। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments