मोहला : चिल्हाटी पुलिस ने ग्राम हालमकोड़ो में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए देशी कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ है जिसकी कीमत 4000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी निकलेश हारमे, उम्र 20 वर्ष को एक सफेद रंग के प्लास्टिक जेरीकेन में कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है। मुलजिम के खिलाफ अपराध क्रमांक-76/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया गया है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में लगातार जिले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक चेतन घरेन्द्र, आरक्षक लोमेश जांगड़े, मन्नूराम नेताम का सराहनीय योगदान रहा।
Comments