राजनांदगांव रेंज आईंजी दीपक कुमार झा के द्वारा किया गया जिला केसीजी का वार्षिक निरीक्षण

राजनांदगांव रेंज आईंजी दीपक कुमार झा के द्वारा किया गया जिला केसीजी का वार्षिक निरीक्षण

 

केसीजी  : आज दिनांक 20/09/2024 को पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव के द्वारा नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का वार्षिक निरीक्षण किया गया आईजीपी महोदय के द्वारा प्रातः रक्षित आरक्षी केंद्र खैरागढ़ पहुचकर परेड की सलामी लिया गया दौरान बेहतर टर्न आउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को इनाम दिया गया पश्चात जिला पुलिस के एमटी शाखा एवं थाना/चौकी के शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया पश्चात दरबार लगाकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या/ गुजारिश सुना गया कर्मचारियों के गुजारिश का यथासम्भव शीघ्र निराकरण करने आश्वासन देकर आईजीपी महोदय के द्वारा रक्षित केंद्र खैरागढ़ के सभी शाखा, एसडीओपी कार्यालय खैरागढ़, यातायात शाखा, महिला सेल, एवं थाना खैरागढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया कार्यालय एवं थाना /चौकी के शासकीय दस्तावेजो का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने , मालखाना एवं थाना भवन का नियमित साफ सफाई कराने लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने थाना / चौकी में आने वाले आम जनता से सहज सरल व्यवहार करने उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने निर्देश दिया गया 

 पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर जिला केसीजी अंतर्गत विगत दिनों गुम हुए मोबाइल फोन जिसकी शिकायत मोबाइल धारकों के द्वारा सायबर सेल केसीजी ,थाना एवं चौकी में किया था जिसे पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल जिला केसीजी के दिशा निर्देश में सायबर सेल टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला केसीजी के अंदरूनी गाँव, शहर, थाना क्षेत्र एवं दीगर राज्य म.प्र.,उ. प्र. आदि राज्यो से रिकवर किया गया था जिसे निरीक्षण दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में आयोजित "समर्थ गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम " के तहत गुम 103 नग मोबाइल फोन कीमत लगभग 22,00000/- रुपये को मोबाइल धारकों को वितरण कर शुभकामनाएं दिया गया 

वार्षिक निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे, एसडीओपी खैरागढ़ गंडई श्री लालचंद मोहले ,डीएसपी श्री प्रदीप एरेवार , रक्षित निरीक्षक के देव राजू एवं सभी थाना /चौकी प्रभारी ,सायबर सेल ,यातायात ,महिला सेल प्रभारी तथा जिला पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments