कमला कॉलेज में ओजोन परत संरक्षण पर प्रभावी कार्यशाला सम्पन्न 

कमला कॉलेज में ओजोन परत संरक्षण पर प्रभावी कार्यशाला सम्पन्न 


राजनांदगांव: शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में विश्व ओजोन परत सरंक्षण दिवस के महत्तम परिपेक्ष्य में संस्था प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा के प्रमुख निर्देशन में विशेष जन-जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में छात्राओं को प्रमुख रूप से वायुमंडल में ओजोन परत की अवस्थिति, पृथ्वी सुरक्षा कवच के रूप में ओजोन परत का कार्य प्रक्रम, ओजोन परत क्षरण के प्रमुख कारणों तथा ओजोन परत संरक्षा के उपायो पर विषयक प्राध्यापकगण - डॉ.कृष्ण कुमार द्विवेदी, प्रो.एम.के.मेश्राम, श्रीमती तारा ठाकुर एवं प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा ने विशेषज्ञ विचार व्याख्यान देकर कार्यशाला को अतिरोचक एवं सफल बनाया।

उल्लेखनीय रूप से छात्राओं में सुश्री नेहा वर्मा, श्रेया देवांगन, पल्लवी ठाकुर, गरिमा शुक्ला, चांदनी साहू, पायल साहू एवं शाहीन परवीन ने सक्रिय वैचारिक सहभागिता की तथा अनेक छात्राओं ने इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया । कार्यशाला का श्रेष्ठ सफल संचालन श्रीमती नीलम धनसाय एवं समन्वयन प्रो.आलोक जोशी द्वारा किया गया। कार्यशाला में विषयक् समस्त अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित थे । 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments