शिक्षिका सीमा शर्मा के विदाई पर स्कूली बच्चों के आँखों से छलके आंसू

शिक्षिका सीमा शर्मा के विदाई पर स्कूली बच्चों के आँखों से छलके आंसू


राजनांदगांव:   खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम महरूम कला वालो ने अपने चहेती शिक्षिका सीमा शर्मा को आज दिनांक 19/9/24 को भाव भीनी और सम्मान के साथ विदाई दिए।ग्राम महरूम कला प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका श्री मती सीमा शर्मा का विगत दिनों प्रधान पाठक पद मे प्रमोशन हो जाने के कारण बहुत ही भारी मन से ग्राम के पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के ग्राउंड मे विदाई समारोह का आयोजन कर सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात संकुल समन्वयक श्री बैन दास साहू ने श्री मती सीमा शर्मा के शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए उनके टिचिंग कला के बारे मे गांव वालो को बताया गया कि किस तरह अल्प समय मे ही श्रीमती सीमा शर्मा को बच्चे अपना आइडल मानते थे और उनसे स्नेह करते थे।

आज के इस विदाई सह सम्मान समारोह मे समस्त ग्रामवासियों और मिडिल स्कूल और प्राथमिक स्कूल के समस्त शिक्षकों ने श्रीमती सीमा शर्मा के योगदान को अतुलनीय बताया. ग्रामवासी मे एस.एम.सी. की उपाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी वर्मा ने कहा कि शर्मा मैडम का प्रमोशन हुआ है इसलिए हम लोग जाने दे रहे है अगर ट्रांसफर हुआ रहता तो पुरे ग्रामवासी के द्वारा प्रयास करके उनके ट्रांसफर को रुकवा देते।आज विदाई समारोह मे श्री मती सीमा शर्मा को ग्रामवासियों ने कोई साड़ी भेंट किये कोई शाल भेट किये, कोई फूल कोई और बहुत से बच्चे लोग हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड बनाकर रोते हुए भेंट किया.ये अवसर देखने लायक़ था कोई शिक्षिका के विदाई का यह पहला अवसर था जहाँ गांव वालो और समस्त शिक्षकों और बच्चों के आँखों से विदाई देते समय आंसू छलक रहें थे।

विदाई समारोह मे पंचायत प्रतिनिधि श्री ललित चौपड़ा जी ने सीमा शर्मा के व्यवहार की तारीफ़ करते हुए कहाँ कि ऐसी शिक्षिका बिरले ही मिलते है। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे जिनमे श्री मती गौरी वर्मा, भारती गुप्ता, पिलेश्वरी साहू, गिरिजा वर्मा, तारा बाई वर्मा, सरिता कन्नौजे, उषा यादव, धनेश्वरी वर्मा, हेमा वर्मा, राजेंद्र गेंडरे, मनहरण वर्मा, दानी राम वर्मा, आदि ग्राम प्रमुख और पालक गण के साथ ही साथ मिडिल स्कूल महरूम कला के प्रधान पाठक श्री श्रीवास्तव सर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गोवेर्धन लाल सेन, डिलेश्वर साहू, मनीष पाली, जितेन्द्र बघेल, गौतम लहरे, महिपाल साहू, अंजू चंद्राकर, श्री मती ममता उइके सहित समस्त मिडिल हुए प्रायमारी के बच्चों ने श्री मती सीमा शर्मा को नम आँखों से विदाई दिए।इस अवसर पर सरपंच महोदय ने छुईखदान ब्लाक के खैरबना मे प्रधान पाठक बनने पर अपनी शुभकामनायें दी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments