धारावी में मस्जिद पर मचा घमासान

धारावी में मस्जिद पर मचा घमासान

मुंबई: शहर के धारावी इलाके में एक मस्जिद पर कार्रवाई को लेकर बीएमसी के अधिकारियों के पहुंचने के बाद भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। बता दें कि यहां मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए बीएमसी के अधिकारी पहुंचे हैं। वहीं BMC की कार्रवाई से पहले भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौके इकट्ठा हो गए हैं। फिलहाल पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

अवैध स्ट्रक्चर पर कार्रवाई के लिए पहुंची BMC

दरअसल, मुंबई के धारावी में महबूबा-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध स्ट्रक्चर पर कार्रवाई की जानी है। कार्रवाई के लिए आज सुबह ही BMC के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। BMC की कार्रवाई को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। BMC के एक्शन से पहले भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मस्जिद के पास जमा हो गए हैं। बता दें कि बीएमसी के अधिकारियों ने सबसे पहले धारावी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट की। इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों की आपस में बातचीत भी हुई। वहीं धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

मिलिंद देवड़ा और वर्षा गायकवाड़ ने सीएम से की मुलाकात

इस बीच मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस कार्रवाई पर सीएम से रोक लगाने की मांग की है। दोनों नेताओं ने सीएम से लॉ एंड ऑर्डर पर बात की और सीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की बात की है। उन्होंने सीएम को बीएमसी को निर्देश देने की भी बात कही है। दोनों नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर स्थिति पर चर्चा की।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments