रायपुर : आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं ज़िला आयुष अधिकारी डॉ शिल्पा पांण्डेय राजनांदगाँव के कुशल मार्गदर्शन में एकदिवसीय नि:शुल्क त्रैमासिक स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता चिकित्सा शिविर आयुष ग्राम शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेलरगोंदी में दिनांक 21/09/2024 को आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ ग्राम के सरपंच श्रीमती रमशिला सोनबोईर , श्री छगन लाल पोर्ते श्री सचिव, आस मोहम्मद खान रोजगार सहायक, श्री भागवत राम टांडेकर, श्री मोती साहू, श्री प्रभात साहू, श्री कुंभ लाल साहू पंच,गणेश वर्मा, मानिक पटेल, लोकेश पटेल श्री अमर सिंह, श्री धीरपाल कंवर, चंद्रशेखर, श्रीमती तुलसा बाई (स्व सहायता समूह), श्रीमती जानकी बाई मितानीन, श्रीमती उमाबाई मितानीन श्रीमती पुनिया बाई, श्रीमती साब्दिया बाई, विरेन्द्र सोनी, शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, श्री देवदास साहू (फार्मासिस्ट आयुर्वेद), श्री दीपक कोर्राम औषधालय सेवक, श्री शंकर लाल कंवर ( पी .टी. एस.), एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया।
इस शिविर में 216 मरीज का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि प्रदान किया गया लाभान्वित हुए । एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया साथ ही शिविर में ,बी पी, शुगर जाँच किया गया। एवं हेमंत ऋतु में होने वाले बीमारियों के बारे में विशेष चर्चा कर ध्यान रखने को कहा गया।इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध कुमार पटेल (नोडल अधिकारी दुर्ग संभाग) ,श्री देवदास साहू , श्री दीपक कोर्राम औषधालय सेवक,श्री शंकर लाल कंवर,इत्यादि ने अपने इत्यादि ने अपनी सेवाए दी ।



Comments