गॉंव गलियों को साफ कर बच्चों ने दिया स्वच्छता संदेश,नुक्कड़ नाटक का भी किया मंचन

गॉंव गलियों को साफ कर बच्चों ने दिया स्वच्छता संदेश,नुक्कड़ नाटक का भी किया मंचन


राजनांदगांव : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल -भर्रेगांव में 21 सितंबर को विविध गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। बच्चों ने चित्रकला व वाद -विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का महत्व समझा। शाला की दर्ज संख्या के अनुपात में शत प्रतिशत बोतल ब्रिक्स का निर्माण बच्चों द्वारा किया गया। गॉंव में स्वच्छता रैली भी निकाली गई। रैली में सरपंच श्री बुद्धेश्वर साहू जी, मितानिनों,ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पालकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बच्चों ने विभिन्न चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया और स्वच्छता का अलख जगाया। संस्था प्रमुख श्री शिव कुमार सेवता जी, शिक्षिका श्रीमती विभा सिंहमारे व सुश्री पुष्पलता देवॉंगन के मार्गदर्शन में बच्चों ने अलग-अलग समूहों में मुख्य जल स्रोतों जैसे हैण्डपम्प, तालाब,सौर ऊर्जा चलित मोटर पम्प व अन्य प्रमुख स्थानों की सफाई की।इस प्रकार स्वच्छता अभियान 2024 की थीम "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" को चरितार्थ किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments