राजनांदगांव : जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कबीरधाम जिले के लोहरीड़ीह गांव की हालिया घटनाओं पर न्यायिक जांच करने की मांग की है। श्री साहू ने महामहिम राज्यपाल के नाम लिखे ज्ञापन में कहां है कि कबीरधाम जिले के प्रशांत साहू समाज के साथ आग जनित एवं हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही है। लोहरीड़ीह में प्रशांत साहू की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई है। अन्य सामाजिक बांधो को भी पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बातें सामने आ रही है। दो सामाजिक बंधु रघुनाथ साहू एवं शिव प्रसाद साहू की भी इसी सिलसिले में मौत हो गई है। इन तीनों मृतकों को मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग शासन प्रशासन से की गई है।
कलेक्टर को सौंपी गए ज्ञापन में श्री साहू ने उनकी मृत्यु की न्यायिक जांच कराने और मुवावजा दिलाने व परिवार की एक व्यक्ति नौकरी की मांग की है। इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समय जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू के साथ मुख्य रूप से महामंत्री नीलमणी साहू, मिलाप दास साहू, जगमोहन साहू, नरेश गजीर, मुनेश्वरी साहू किरण साहू, केसरी साहू, सुमन साहू, मंथिर साहू, नीलकंठ साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Comments