नए थाना प्रभारी फूल एक्शन में,चाकू से गुपचुप चाट बेचने वाले को मारने वाले फ़रार आरोपी राहुल दबोचा गया

नए थाना प्रभारी फूल एक्शन में,चाकू से गुपचुप चाट बेचने वाले को मारने वाले फ़रार आरोपी राहुल दबोचा गया

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:विगत शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को प्रार्थी बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन द्वारा थाना लवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.09.2024 को इसका पुत्र विजय जो की लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है, वह अपनी दुकान बंद कर, घर के लिए सामान लेकर रात्रि 08:00 बजे लगभग वापस घर आ रहा था, *कि इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर, पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बाएं पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गया*। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2), 103(1),61(2)क, 238 क,ख 249 क, ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को बचाने एवं उसे भगाने में मदद कर, प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला था कि आरोपी राहुल गिरफ्तारी के डर से रायपुर भाग* गया है। 

थाना लवन पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर *आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से मृतक की जंघा में चाकू से गंभीर वारकर, उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया। साथ ही हत्या की घटना करने के पश्चात उसके भागने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा मदद करना भी बताया गया। इसके साथ ही पूछताछ पर, प्रकरण में तथा आरोपी का घटना में साथ देने में एक अपचारी बालक का भी संलिप्त होना पाया* गया। विवेचना के क्रम में प्रकरण में 03(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। प्रकरण में आज दिनांक 224.09.2024 को आरोपी राहुल को विधिवत गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक को विधिवत अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए ,जंहा से दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया।

आरोपी

1. राहुल उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन

2. अपचारी बालक






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments