आदिवासी राजगोंड़ समाज के नवाखाई मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुँचे राजिम विधायक रोहित साहू

आदिवासी राजगोंड़ समाज के नवाखाई मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुँचे राजिम विधायक रोहित साहू

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा :- राजगोंड समाज तहसील छुरा के तत्वावधान में छुरा ब्लॉक के ग्राम बोरियाझर में नवाखाई मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर नागेश, विशिष्ट अतिथि विद्याधर नागेश, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने गाँव में समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। नवाखाई के मौके पर वहां आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोग पारम्परिक वेशभूषा में दिखे। कार्यक्रम में अतिथियों का सेवा जोहार स्वागत पीला चावल का टीका लगाकर तथा सफेद पगङी बांध कर किया गया। अतिथियों व पूरे क्षेत्र से आए हुए सामाजिक जनों का रीति रिवाजों अनुसार प्रवेश द्वार में पैर धुलाकर पिला चावल का तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम में एक दूसरे को नवाखाई पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अपनी रीति नीति एवं संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास और संकल्प लेना चाहिए। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

किसानों को वादे के अनुरूप 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से उनके धान की  खरीदी की जा रही है, माताओं बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपये महतारी वंदन योजना की राशि हो या दो साल का बकाया बोनस की बात हो, हमारी सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। लाखों आवासों की स्वीकृति भी एकसाथ हमारी सरकार ने किया है जिसमें आदिवासी वर्ग को विशेष लाभ हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी आदिवासी वर्ग का हमेशा सम्मान करती है. आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी समाज की नारीशक्ति विराजमान है तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में भी विष्णुदेव साय आदिवासी समाज के साथ पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सामाजिक लोगों को नवाखाई की शुभकामनायें दी।

 कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भूवेंद्र मरकाम तथा आभार प्रदर्शन बल्लार मरकाम ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष बिसाहू जगत, श्रीमति अश्वनी मरकाम ,गुलाब सिहं मरकाम , विराट सिंह नेताम,कोषाध्यक्ष रतनसिहं सोरी,ग्यारह सर्कल सभापति बालकराम मरकाम, शोभाराम सोरी, नारनो नेताम ,अमरसाय मरकाम तुलाराम राम मरकाम,शोभित नेताम , राजा मरकाम, मनीराम नागेश, दुलार मरकाम , खाम सिंह मरकाम, गोकुल नेताम,समाज प्रमुख कवि मरकाम, भुवेन्द्र मरकाम, संतराम नेताम सुदरसिंह ओटी, सदाराम सोरी , गुन्धर मरकाम सहित जिलेभर के राज गोंड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments