छुईखदान : कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने निर्देशानुसार जिले में विभिन्न गतिविधियों आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एकीकृत बाल विकास परियोजना छुईखदान के सेक्टर पैलीमेटा के ग्राम मोहगाव में परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में पोषण माह का आयोजन किया गया, जिसमे ईसीसीई आधारित गतिविधि पालक मेले का आयोजन किया गया, जिसमे पोषण से संबंधित मेले लगाए गए, फूलों से बनाई गईं रंगोली जिसके केंद्र बिंदु में लाल पीले और हरे रंग का प्रयोग किया गया जो की सिर्फ रंगोली ही नही ये रंग बच्चो के पोषण स्तर की ओर इंगित करता है, पालक मेले में उपयोग किया गया व्यंजन बच्चों के उचित पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए पर्याप्त होते हैं जो की हमारे आस पास घरों पर ही उपलब्ध होते हैं इस प्रकार से हितग्राहियों को विस्तार से पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक कु खेमीन ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ईश्वरी साहू, द्रोपती, पुस्पा, स्कूल समन्वयक निरंजन कुमार, रामधीन पाठक, प्रधान पाठक, किशन वर्मा शिक्षक एएनएम निर्मला छत्री, देवकुमारी वर्मा तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments