खैरागढ़ 25 सितंबर 2024 : महिला एवं बाल विकास जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण से संबंधित व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी गर्भवती किशोरियों और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महंगी खाद्य पदार्थों की आवश्यकता नहीं है; घर के आसपास उपलब्ध पौष्टिक आहार से भी पोषण की पूर्ति की जा सकती है। कार्यक्रम में बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी दी गई और उनके मस्तिष्क के विकास के लिए उचित पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। वन विभाग द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
महिला एवम बाल विकास अधिकारी श्री राजकुमार जामुलकर ने महिलाओं को स्वच्छता का संदेश देते हुए शपथ दिलाई और एनीमिया से बचाव के लिए शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य बालक प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, और अन्नप्राशन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का समापन हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने पोषण व्यवहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। इस दौरान ग्राम सरपंच ने महिला बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया।
Comments