राजनांदगांव : ऑक्सीजोन में फिर हुई रेत खुदाई । उक्त रेत माफिया की एक गाड़ी पहले ही जप्ती में लालबाग खाने में खड़ी है। बरसात का पानी नीचे उतर भी नहीं पाया है, फिर भी उसने अपने इरादों को जाहिर करते हुए फिर से दूसरी गाड़ी लगाकर रेत की खुदाई चालू कर दी। गांव वालों के संज्ञान में आने पर गाड़ी का पीछा किया गया, पीछा किए जाने का अंदेशा होने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्रॉली को छुपाने के उद्देश्य से सुमित मंडी मॉल के कचरा डंप एरिया में गाड़ी ले जाकर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन तथा दबाव के चलते, कलेक्टर साहब के निर्देश पर गाड़ी की जप्ती बनाई गई।
Comments