जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें किया नमन

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें किया नमन

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने आज खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोइरडीह में एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और स्थानीय लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

 जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युग दृष्टा थे जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया। श्रीमती साहू ने कहा कि उनकी विचारधारा राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भारत के गौरव को पुन स्थापित करने के लिए थी उन्होंने जन समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में आजीवन काम किया. उनका मानना था कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक समाज का समग्र विकास संभव नहीं होगा.इस विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते उनके जन्मदिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह दिन भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments