शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में मनाया गया एन.एस.एस. स्थापना दिवस

शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में मनाया गया एन.एस.एस. स्थापना दिवस

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें एन.एस.एस प्रभारी . रामप्रकाश जोशी तथा प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि.वीरेंद्र कुमार खरे सहा.प्राध्यापक व एन.एस.एस.प्रभारी शा.बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी से तथा विशिष्ठ अतिथि कोमल देवांगन एवम् सुश्री.इज्ञाशा मेश्राम सहा.प्राध्यापक शास.बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी से शामिल हुए।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए वटगन महाविद्यालय के स्वयं सेवकों की तारीफ किए तथा क्रियाशील एन.एस.एस.यूनिट का टैग देते हुए छात्रों को जीवनोपयोगी व राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किए,कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण क्रमशः .शैलेंद्र वर्मा,प्रवीण सिंह पैंकरा,श्रीमती पुष्पा वर्मा, उमेश श्रीवास, डॉ.नोहर सिंह डहरिया, छत्रपाल सिंह राठी तथा सुश्री.भूमिका साहू उपस्थित थे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के समापन के पूर्व एन.एस.एस.प्रभारी रामप्रकाश जोशी,प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, एन.एस.एस. के राष्ट्र निर्माण में आवश्यक तत्व कहकर स्वयं सेवकों को प्रेरणा दायक संबोधन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में वटगन महाविद्यालय के भूतपूर्व स्वयं सेवक कुणाल सेन,दामिनी,मीनाक्षी, टुकेश साहू तथा वर्तमान स्वयंसेवक सत्यप्रकाश कुर्रे,दीपेश देवांगन,क्षमा चंद्राकार,टोकेश्वर देवदास,कोमिन साहू,नीलम फेकर,लक्ष्मी वैष्णव,गोदावरी,धनेश्वरी,नेहा यदु आदि ने एकल व समूह नृत्य व गीत प्रस्तुत किया!

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments