इफको एमसी ने मनाया विशाल किसान आम सभा दिवस

इफको एमसी ने मनाया विशाल किसान आम सभा दिवस

बलौदा बाजार:आज दिनांक 25-09-2024 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित तिल्दा (डोगरडीह) जिला- बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) में विशाल किसान दिवस* का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति प्रबन्धक रामकुमार साहू ने उपस्थित अतिथियों सहित किसानों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान किये इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती निरूपा साहू ने ड्रोन के बारे में किसानों को समझाया।गौरतलब हो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष सिंह (राज्य विपरण अधिकारी रायपुर) ने इफको तथा इफको एमसी के उत्पाद के बारे में किसानों को बताया और इफको एमसी से अंकुर शर्मा ( क्षेत्रीय विपणन अधिकारी)ने इफको एमसी की उपत्ति और दवाई का उपयोग कैसे करना है तथा इफको एमसी का उद्देश्य सही दवा सही दाम और *किसान सुरक्षा बीमा योजना* के बारे में जानकारी दी,साथ ही MDA सुधांशु कुशवाहा ने कार्यक्रम के अंत में किसानों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में 100 प्लस किसानों के साथ समिति के कर्मचारियों की उपस्थिति रही और इस प्रोग्राम में किसानों ने इफको-एमसी के उत्पादों के बारे में तथा वर्ष 2023 2024 का लेखा जोखा का जानकारी एवं *नि:शुल्क किसान सुरक्षा बीमा योजना* के बारे बताया गया जिससे किसानो में 

विशेष रुचि दिखाई दिये ।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिल्दा, डोंगरीडीह, डोंगरा सहित आसपास के गॉवो के किसानों की उपस्थिति रहा।उक्त कार्यक्रम में तिल्दा से वरिष्ठ किसान व भूतपूर्व सरपंच खोलबाहरा राम कैवर्त,राजकुमार कैवर्त ,सहित कर्मचारियों में ज्ञानचंद साहू,शिवदत्त साहू, भानू वर्मा,सहित बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments