दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर अनुकंपा नियुक्ति की मांग

दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर अनुकंपा नियुक्ति की मांग

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ को कब मिलेगी नौकरी?

राजनंदगांव  :  दिवंगत पंचायत शिक्षक  अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती माधुरी मृगे नेतृत्व में दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर संगठन की महिलाओं ने अविलंब अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की श्री बघेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर आवश्यक चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक विषयांतर्गत उल्लेख है कि गत दिवस 25 सितंबर 2024 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों "माधुरी चंद्रा,गीता साहू ,अरुंधती शर्मा , प्रमोद चौबे ,  व सदस्य गण दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी से मुलाकात किए बघेल जी ने संवेदन शीलता पूर्वक आश्वाशन देते हुए जल्द निराकरण की बात कही, तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अनुकंपा नियुक्ति निराकरण का समर्थन किए।

विगत दिनों अनुकम्पा नियुक्ति कल्याण संघ द्वारा एस पी, महोदय संतोष सिंह व ए डी एम पाटले से मुलाकात किए तथा प्रदेश अध्यक्षा द्वारा माननीय को आवेदन सौप कर लंबित अनुकंपा नियुक्ति का अविलंब तथा योग्यता अनुसार निराकरण की बात रखते हुए आग्रह निवेदन किए सभी ने संवेदन शीलता पूर्वक निश्चित ही जल्द निराकरण का आश्वासन बहनों को दिया। अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों कुमुदिनी, संतोषी राठौर, फगनी व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय निवेदन आग्रह करते हुए जल्द निराकरण की बात रखी।प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि भाजपा की सरकार पर पूर्ण विश्वास है इसी विश्वाश के साथ ही विगत चार दिनों पूर्व, मुख्यमंत्री , पंचायत मंत्री , वित्त मंत्री से और साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री गण से अनुकंपा संघ पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ निवेदन आग्रह किए और मुख्यमंत्री से निवेदन किए। उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा ने कहा की बच्चो को पालने में कठिनाई हो रही है सरकार से गुहार है कि अनुकंपा नियुक्ति जल्द दे। साथ ही कैबिनेट मंत्री लखन सिंह देवांगन ने भी तीन दिन पहले हमारे हित को लेकर मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments