बुद्धूभरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल,पात्र को वचित करने और कई अपात्र को लाभ पहुंचाने की शिकायत

बुद्धूभरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल,पात्र को वचित करने और कई अपात्र को लाभ पहुंचाने की शिकायत

राजनांदगांव :  डोंगरगांव जनपद गया है, जो गलत है। उन्हें विधवा के परिवार को पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुद्धभरदा में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय की शिकायत पात्रता रखने वाले ग्रामीणों के साथ कुछ अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन सौंप कर की है। साथ ही मांग की गई है कि जो वास्तविक और वंचित गरीब आवेदक हैं, उन्हें इस योजना का लाभ अविलंब दिया जाए और अनियमितता की जांच कर दोषी लोगों के प्राथमिकता वाले क्रम में लेते हुए आवास मिलना था। आवेदिका सरोजबाई ने कलेक्टर से शिकायत की है कि गांव के कई अपात्र आवेदकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्थायी प्रतीक्षा सूची में डाला गया है, जिन्हें इसी वर्ष आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों कराई जाने की मांग करते हुए सरोज बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वयं को इसी वर्ष लाभ दिलाने की मांग की है।
खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।

ग्राम पंचायत बुद्धभरदा की सरोज बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वयं को लाभ दिलाने के लिए आज कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया तो कलेक्टर ने उनकी बातों को गौर से सुनते हुए जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए रिमार्क किया। सरोज बाई पति स्व. गणेश साहू आवास निर्माण अनुदान हेतु कई साल से आवेदन कर रही हैं। उनका घर कच्चा है। बीते साल की बारिश में उनके मकान का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उनके आवेदन पर उनका नाम आवास प्लस की सूची में डाला ग्रामीणों ने की पीएम आवास की मांग उक्त ग्राम पंचायत के आवासहीन एवं कच्चा मकान वाले ग्रामीण आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इन्होंने संयुक्त हस्ताक्षरित्र पत्र में कलेक्टर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। पत्र में संतोष साहू, गुलाब साहू, कन्हैया साहू, धनेश साहू, संदीप, राजेंद्र साहू, ललिता नेताम, बिशाल रंजन, रंजीत, बालाराम निषाद, रजोला चंद्रकली, ढालू सतनामी, दुर्गाबाई सहित और भी ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments