परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पंडरीपानीगोंड़ में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना परंपरागत कृषि विकास योजना खरीफ वर्ष 2024 -25 उड़द फसल अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में जैविक खेती को प्रोत्साहित कर उड़द फसल खेती के लाभ के बारे में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में एन के भोई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत घटक, आदान सामग्री ट्राईकोडर्मा, लाइट, फेरोमेन ट्रैप, पीएसबी, राइजोबियम कल्चर के उपयोग, PGS system पोर्टल में किसान के उत्पाद को ऑनलाइन जानकारी दिया गया ।साथ ही उड़द फसल का निरीक्षण कर जैविक खाद, कीटनाशक तकनीक जीवामृत, निमास्त्र, बनाने के बारे में जानकारी दिया गया ।
प्रशिक्षण में रोमनलाल ठाकुर, संजय सिंह ध्रुव,संजय बघेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बिगेंद्र सरपंच ,तुलाराम मरकाम उपसरपंच सहित कृषक गण उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments