कलेक्टर दीपक सोनी ने संपर्क केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 गावों के जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों से किया सीधा संवाद

कलेक्टर दीपक सोनी ने संपर्क केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 गावों के जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों से किया सीधा संवाद

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: नवाचारी पहल के तहत जिले में आम जनता के समस्याओं,मांगो के निराकरण, योजनाओं की जानकारी सहित सुझाव प्रदान करने के उद्देश्य से संपर्क 92018-99925 की स्थापना संयुक्त जिला कार्यालय में की गई है। इसके माध्यम से अब जिलेवासियों को घर बैठे ही अपनी मागों समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण सहित योजनाओं संबधित जानकारी की सुविधा उपलब्ध है। 

आज कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉल के जरिए 11 गांव के ग्रामीणों से बातचीत कर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की है। इस दाैरान ग्राम गुडेलिया के कामकाज की प्रशंसा करते हुए श्री सोनी ने इसे अन्य गांवों के लिए रोल मॉडल बताया। श्री सोनी ने इस दौरान तुलसी में स्कूल परिसर के लिए प्रार्थना शेड, मोहतरा क में आंगनबाड़ी केंद्र, भालू कोना में राशन दुकान स्वीकृत किए है। इसके साथ ही कलेक्टर इस दाैरान सभी गावों के जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति 92018- 99925 फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। न केवल इसमें शिकायत बल्कि रूटिन में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जायेगी। इसके लिए बकायदा रूटिन में अधिकारी कर्मचारियों की विभागवार ड्यूटी भी लगायी गई है। जो भी शिकायतें दर्ज करायी जायेगी उनका लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उन्हे अलग से समय सीमा में दर्ज की जा रही है। जिससे तेजी से उनके समस्या समाधान हो सके। उक्त सुविधा केवल कॉल के जरिए नहीं बल्कि वाट्सप के माध्यम से भी किया जा सकता है। उक्त गांव में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम भालूकोना, कोलिहा, सिमगा के तुलसी,कचलोन, भाटापारा गुडेलिया, धनेली,पलारी से छेरकापुर,सोनार देवरी, तेलासी एवं कसडोल से मोहतरा क और कोसमसरा क शामिल है। जहां पर ग्राम पंचायतों में वीडियों कॉल के जरिए जनप्रतिनिधि,मितानिन,महिला स्व-सहायता समूह सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सोनी से सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्राम तुलसी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया की प्रार्थना शेड की आवश्यकता,ग्राम गुडेलिया के ग्रामीणों ने नेटवर्क की कमी एवं शिक्षक की कमी के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही निराकरण के आश्वासन दिए है। इसी तरह ग्राम मोहतरा क के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी जर्जर,रोजगार सहायक नही होने, स्वास्थ्य केंद्र में जल भराव,संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर ने भी ग्रामीणों से पेयजल की समस्या,महिला स्व सहायता समूह के कामकाज,विद्युत एवं रोड की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होनें दस्तक अभियान से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा किए।इस दौरान जिला सूचना अधिकारी सत्यनारायण प्रधान ईडीएम संदीप साहू सहित संपर्क केन्द्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments