छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के शुभारंभ पर खुज्जी विधायक भोलाराम साहू शामिल हुए

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के शुभारंभ पर खुज्जी विधायक भोलाराम साहू शामिल हुए

खुज्जी: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 27 सितंबर से कांग्रेस की 6 दिवसीय न्याय यात्रा की शुरुआत हुई। जिसमे खुज्जी विधायक भोलाराम साहू जी सोनाखान शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा मे माल्यार्पण किया एवं बाबा गुरु घासी दास जी की तपोभूमि गिरौधपुरी मे पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुभारंभ मे शामिल हुए । विधायक श्री साहू ने कहा कि यह यात्रा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से शुरू होकर करीब 125 किमी की यात्रा तय कर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन राजधानी रायपुर के गांधी चौक पहुंचेगी। इस दौरान गांधी मैदान रायपुर में विशाल आम सभा के साथ समाप्त होगी। खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने बताया कि हाल के समय में हुई हत्याओं, लूटपाट, और डकैती की घटनाओं ने आम जनता में भय पैदा कर दिया है। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता जन सामान्य और विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments