छग लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर किया प्रर्दशन

छग लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर किया प्रर्दशन

डोंगरगढ़ :छत्तीसगढ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, जिला शाखा कांकेर ने युक्तियुक्तकरण कर नियमित वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर रैली निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव किया। ज्ञात हो कि आदिवासी विकास विभाग में आकस्मिक निधि में रिक्त पद के विरुद्ध कर्मचारी पूर्व से 15 से 20 सालों से कार्य कर रहे हैं, इसी मांग को लेकर के प्रांत कार्यकारिणी के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग में ज्ञापन लगा करके सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा उपरांत सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिनांक अक्टूबर 2023 में राज्य शासन के समस्त जिला कलेक्टरों को चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की मांगों के संबंध में कर्मचारी संगठन से कलेक्टर चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस आदेश के पश्चात कई बार सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी, कांकेर से संघ प्रतिनिधि मंडल जिला कांकेर ने एवं प्रांतीय महामंत्री योगेश् चौरे के नेतृत्व में कई बार दोनों अधिकारियों से चर्चा की, किंतु चर्चा सकारात्मक नहीं रही। संघ के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष एसडीएम के सभा कक्ष में संघ प्रतिनिधि मंडल के 12 सदस्य एवं प्रशासन की ओर से चार सदस्यों के बीच में एक घंटा की चर्चा कराई। चर्चा में जिला शिक्षा सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। अंततः चर्चा के दौरान दोनों संघ प्रतिनिधिमंडल और विभाग के बीच आम सहमति बनी है कि शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का युक्तयुक्तिकरण करते हुए समायोजन की करने की फाइल कलेक्टर को एक सप्ताह में भेजी जाएगी। घेराव कार्यक्रम में देवल सिंह नेताम के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments