राजनांदगांव : 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गिरोधपुरी से रायपुर गांधी मैदान तक 125 किलोमीटर न्याय यात्रा में राजनांदगांव के जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन साहू ने शिरकत की। कभी तेज धूप कभी बारिश के दौर से गुजरते हुए यह न्याय यात्रा नागरिकों एवं ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। श्री साहू ने बताया कि मार्ग में शहर एवं ग्राम वासियों के बीच यह चर्चा विशेष करके रही की प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर निकाली गई यह यात्रा आवश्यक भी थी। क्योंकि यदि यह यात्रा नहीं निकल गई होती तो सरकार की निरंकुश्ता और बढ़ जाती है। जनमानस यह भी चर्चा रही कि प्रदेश में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने साथ ही स्वयं सत्ता पक्ष पर किसी भी प्रकार की अनुचित कार्य के नहीं होने देने के लिए दबाव बनाने आगे भी इस तरह की राजनीतिक गतिविधि विपक्ष की ओर से जरूरी है।
श्री साहू ने आगे बताया कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, प्रतिदिन हो रही हत्या, लूट, चाकूचाजी, डकैती, गोली-बारी, आदिवासियों की फर्जी मुठभेड़ आदि घटनाओं से आम आदमी में भय पैदा हो गया है, प्रदेश की विगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध। प्रदेश की राजधानी भी सुरक्षित नहीं है, इस सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिससे प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध प्रदेश में रोज हो रही दुराचार, सामूहिक दुराचार, बच्चियों से बलात्कार, हत्या की घटनाओं के विरोध में। गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुये तोड़-फोड़ के विरोध बलौदाबाजार आगजनी मामले में सरकार द्वारा अपनी नाकामी छिपाने निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस के नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई।
कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के 3 बेटो की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई मौत की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग। छत्तीसगढ़ सरकार सीरियल कीलर बन गयी है। कभी आदिवासियों की हत्या, तो कभी सतनामी समाज के लोगों पर कार्यवाही, और अब साहू समाज के महिला-पुरूषों के साथ मारपीट व हत्या हो रही है, आगे पता नहीं किसकी बारी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश विजली उत्पादक राज्य में से है, उसके बाद भी छ.ग. में यहां के उपभोक्ताओं को महंगी विजली खरीदना पड़ रहा है, और राज्य सरकार लगातार बिजली की दर बढ़ा रही है। परम पूज्यनीय बाबा के धाम से यात्रा निकाल कर हम प्रदेश में भाईचारा, एकता और अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए छ.ग. न्याय यात्रा ही हमारा संकल्प है, ताकि प्रदेश की जनता को न्याय मिल सके।
Comments