डी. के .एस .अस्पताल रायपुर पहुंचे गंभीर बीमारी से ग्रसित स्कूली छात्रा रुखमणी नेताम

डी. के .एस .अस्पताल रायपुर पहुंचे गंभीर बीमारी से ग्रसित स्कूली छात्रा रुखमणी नेताम

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अनेकों योजनाएं तो चला रही है लेकिन इन योजनाओं की जानकारी ग्रामीण अंचल के लोगों को पता नहीं होता है ।आज भी जानकारी के अभाव में इलाज के लिए भटकते नजर आते हैं, मामला ग्राम पंचायत मोगरा का है जहां अपने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण  बचपन से शौच नली में समस्या जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त 9 वर्षीय बेटी घर पर ही दिन काट रही थी पिता खुजुराम माता धनमति हमेशा चिंता में रहते थे। गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस के संरक्षक सदस्य एवं समाजसेवी मनोज पटेल गांव गांव जागरूकता लाने निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं गरीब परिवार की बीमार बेटी के बारे में जानकारी होते ही ईलाज के लिए प्रयास करने लगे।

वहीं मदद करने बिहान संगठन के दीदियों द्वारा आने जाने का खर्च का सहयोग कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मोगरा के सरपंच संतरा बाई नेताम ,जनपद सदस्य शांति बाई नेताम चरौदा, जतमई महिला संगठन अध्यक्ष रजनी नेताम,झांसी महिला संकुल संगठन अध्यक्ष धनमत देवांगन बिहान संगठन नगोई सेवक राम चक्रधारी, जीएमटी फरीदा बेगम दादरगांव, फगनी नागवंशी, रमा देवी ठाकुर,सारा बेगम , सहित पीड़ित बीमार बेटी के सहयोग करने काफी लोगों ने हाथ बढ़ाया  जिस समाजसेवी मनोज पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं राजधानी रायपुर ले जाकर वहां डी.के.एस .अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। यह जानकारी समाज सेवी मनोज पटेल के द्वारा दी गई।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments