डोंगरगढ़ : नगर पालिका परिषद में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 114 एपिसोड बूथ क्रमांक 156 वार्ड क्रमांक 4 में सुना गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, शशिकांत द्विवेदी, नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, पार्षद डी एकेश राव, तेजू राव, बूथ अध्यक्ष गीरेन्द्र साहू, संजय इंदुरकर, नवीन प्रधान, बूथ क्रमांक 157 के अध्यक्ष रतन कोसे, अमरजीत कौर, शोभा यादव, कविता मालवी, मीणा वैध और वार्डवासियों द्वारा सुना गया।
Comments