राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राव भाट समाज के राष्ट्रीय सचिव के तत्वाधान मे रायपुर मे हिंदी साहित्य के प्रथम महाकाव्य पृथ्वी राज रासो के रचयिता समाज के वीर पुरुष कवि राव चंद्रवरदाई जी की 876 वी जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जयंती उत्सव पर संगोष्ठी, कवि सम्मेलन आयोजित करके इस दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव छविराम राव, उपाध्यक्ष तिलक भट्ट, सचिव देवचरण राव, श्रवण कुमार भाट,रवि राव,खेलन भाई, राजेश भट्ट, नीलेश्वर भट्ट सहित सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित है।
Comments