चार आदतन बदमाशों ने मिलकर की युवक की हत्या

चार आदतन बदमाशों ने मिलकर की युवक की हत्या

राजनांदगांव  : रेलवे फाटक तुलसीपुर में कल दोपहर 3:00 बजे चार युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में कल ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। आज पकड़े गए सभी चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। सभी चार आरोपी आदतन बदमाश निकले इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत चिखली पुलिस चौकी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त हत्या के संबंध में आयोजित आज शाम पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को लगभग 02ः00 से 02ः30 के मध्य मोबाईल से सूचना प्राप्त हुई कि अमित बरई्र के पान ठेला के सामने रेल्वे फाटक तुलसीपुर के पास दोपहर करीब 01ः30 बजे एक व्यक्ति को 04 लोगों के द्वारा धारदार वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिये है। जिसे घायलावस्था में उपचार हेतु जिला शासकीय अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव ले गये। डाॅक्टर द्वारा चेकअप करने पर मुत्यु घोषित कर दिया गया। अस्पताल पहुंचकर पता करने पर मृतक का नाम ईश्वर उर्फ बहादूर बंसोड़ पिता स्व0 गुहा राम बंसोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन बख्तावर चाल गली नं. 01 तुलसीपुर राजनांदगांव को हत्या करने के संबंध में प्रार्थी सुजीत बसोड़ पिता स्व0 गुहाराम बसोड़ उम्र 35 वर्ष साकिन तुंलसीपुर बख्तावर चाल गली नं. 01 राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव से पता चला जिस संबंध में थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 628/24 धारा 296, 103 (1), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपियों के पतासाजी तत्काल टीम गठित कर रवाना किया, गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चार आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हर्षु सरदार पिता सुखविंदर सिंह सरदार उम्र 24 वर्ष साकिन संगम चैक दादाजी हार्डवेयर के बाजू तुलसीपुर थाना कोतवाली, पलाश मेश्राम पिता प्रकाश मेश्राम उम्र 21 वर्ष साकिन ममता नगर गली नं. 07 थाना कोतवाली, करण टाकरी पिता शंकर टाकरी उम्र 22 वर्ष साकिन सोनार चाल मोतीपुर काई तलाब रामनगर ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली, अरमान खान उर्फ अफसार सिद्दकी पिता रमजान सिद्दकी उम्र 19 वर्ष साकिन अण्डर ब्रिज के पास ममता नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली का घटना मे शामिल होना पता चलने पर उक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार स्प्रींगदार चाकु, एक मोटर सायकल क्रमांक आर. वन-5 सी0जी0 04 एम.डी.- 45 27 व दूसरा एफ.जेड यामहा मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0 08 ए.यु.- 6619 तथा 02 नग मोबाईल जप्त कर प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज 30 सितंबर 2024 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया जायेगा। चारों आरोपियान आदतन अपराधी है। इनके विरूद्व पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है। तथा प्रतिबंधक धाराओ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हर्षु सरदार के विरूद्व पूर्व में दर्ज अपराध की सूची अप0क्र0- 14/17 धारा 327, 506, 34 भादवि0 , अप0क्र0- 208/17 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0- 350/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0- 149/20 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0- 273/23 धारा 307, 147 भादवि0 25, 27 आम्र्स एक्ट, अप0क्र0- 735/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट, अप0क्र0- 318/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0 जाड़ने धारा 324 भादवि0, अप0क्र0- 590/24 धारा 25 आम्र्स एक्ट, इस्त0क्र0- 590/19 धारा 107, 116 (3) जा0फौ0, इस्त0क्र0- 68/23 धारा 110 जा0फौ0, इस्त0क्र0- 09/24 धारा 110 जा0फौ0, इस्त0क्र0- 201-373/24 धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस, आरोपी पलाश मेश्राम के विरूद्व पूर्व में दर्ज अपराध की सूची अप0क्र0- 680/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0- 878/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, आरोपी करण टाकरी के विरूद्व पूर्व में दर्ज अपराध की सूची अप0क्र0- 603/18 धारा 341, 294, 323, 506 भादवि, अप0क्र0- 01/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0- 521/19 धारा 324, 307 भादवि0, अप0क्र0- 71/21 धारा 294, 323, 506, 326 भादवि0, अप0क्र0- 456/21 धारा 364, 294, 323, 506, 147, 148 भादवि0, अप0क्र0- 244/23 धारा 307, 34 भादवि0, अप0क्र0- 872/23 धारा 294, 323, 506, 327, 34 भादवि0, इस्त0क्र0-  13-32/21 धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0, आरोपी अरमान खान उर्फ अफसार सिद्दकी के विरूद्व पूर्व में दर्ज अपराध की सूची अप0क्र0- 678/22 धारा 294, 323, 506, 325, 34 भादवि0। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू,  उप निरीक्षक नरेश बंजारे, राधेश्याम जूर्री, संजय बरेठ, बिरेन्द्र सिंह क्षत्रीय, प्र0आर0 जी0 सिरील कुमार, आरक्षक भुनेश्वर जायसी, रंजित चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, प्रख्यात जैन, कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल तथा निरीक्षक श्री विनय पम्मार प्रभारी सायबर सेल राजनांदगांव व सउनि0 सुमन कर्ष, आरक्षक अविनाश झा, मनोज खुंटे, योगेश राठौर, अमित सोनी एवं अनित शुक्ला थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments