क्ंवार नवरात्रि पर्व 2024 को लेकर एसडीएम एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ द्वारा ली गई बैठक

क्ंवार नवरात्रि पर्व 2024 को लेकर एसडीएम एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ द्वारा ली गई बैठक

डोंगरगढ़  : क्वांर नवरात्रि पर्व 2024 को लेकर आज दिनांक- 30.09.2024 को एसडीएम महोदय श्री मनोज मरकाम, एसडीओपी महोदय श्री आशिष कुंजाम, नायब तहसीलदार सत्यपाल, एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा बैठक ली गई बैठक में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, स्वास्थय विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारीगण, डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल/लॉज संचालकों, मेला पार्किंग वालांें एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों, ऑटो चालकों सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल हुये। 

  बैठक में क्वांर नवरात्र की तैयारी को लेकर एवं विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये होटल/लॉज संचालकों, मेला पार्किंग व्यवस्था वालों से एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर पालिका परिषद के अनुसार तय राशि का पार्किग स्थल में रेट लिस्ट बोर्ड लगाने, रसीद देने, पार्किंग स्थल में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल पर संचालक का नाम नंबर लेख करने, किसी भी दर्शनार्थी से पार्किंग के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा अवैध वसुली नहीं करने संबंधी समझाईस दिया गया है, मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा प्रदाय निर्धारित किये स्थानों पर ही तरतीबवार दुकान लगाने निर्देशित किया गया है। 

  बैठक में होटल/ढाबा एवं लॉज संचालकों/कर्मचारियों को नियमों का पालन करते हुये होटल/ढाबा एवं लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता पहचान पत्र सहित, आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने एवं रजिस्टर मंे इन्द्राज करने साथ ही संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना को सूचना देने हेतु समझाईस दिया गया है व होटल/ढाबा एवं लॉज में लगे खराब सीसीटीवी कैमरा को तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। ऑटो चालकों को बाहर से आने वालें दर्शनार्थियों से भाड़ा के नाम से अवैध वसूली नहीं करने व दर्शनार्थियों को बेवजह परेशान नहीं करने व शालीनता से बात करने हेतु हिदायत दिया गया है। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगांे से नवरात्र पर्व के दौरान शंाति व्यवस्था एवं धार्मिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments