नशा से बचाव जागरूकता अभियान है जारी,नई दिशा अभियान के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में कार्यशाला हुआ संपन्न

नशा से बचाव जागरूकता अभियान है जारी,नई दिशा अभियान के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में कार्यशाला हुआ संपन्न

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिले के युवाओं को नशा से बचाने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नई दिशा कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में आज पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत वटगन में स्थित शासकीय नवीन महाविघालय एवं शासकीय स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 320 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

शिविर में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद गेडाम ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीडित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। सरकार इन पीड़ित को नशे के चुंगल से छुडाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है,शराब और गुटखें पर रोक लगानें के प्रयास करती है। नशा एक अभिशाप है। यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।नशे के लिए समाज में शराब गांजा.मांग. अफिम,जर्दा, गुटखा,तम्बाकू और घुमपान सहित चरस,स्मैक,कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है।

गौरतलब है की मादक द्रवों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से 15 अगस्त 2020 को नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) की शुरुवात की गई. जिसके तहत देश में नशीली दवाओं के उपयोग के मामले में सबसे अधिक संवेदनशील 272 जिला की पहचान की गई। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को नशा से दूर रहने के नियम और निती पूर्ण बातों का जानकारी देतें हुए बचें रहने की सलाह भी दिये गये। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम, मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल सखी वन स्टॉप सेंटर सुश्री तुलिका परघनिया सहित समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments