सेजेस अंबागढ़ चौकी में एसएमडीसी की पहली बैठक संपन्न

सेजेस अंबागढ़ चौकी में एसएमडीसी की पहली बैठक संपन्न

अंबागढ़ चौकी : सोमवार को सेजेस अंबागढ़ चौकी में एसएमडीसी की पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से एसएमडीसी के अध्यक्ष शुभम लाटा उपस्थित रहे। बैठक में संस्था के प्राचार्य आरबी सिंह ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों की दर्ज संख्या एवं शिक्षकों की संख्या की जानकारी दी। पिछले सत्र के कक्षा दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम के बारे में बताया जिसमें अनुराधा निषाद ने कक्षा 12वीं में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में टॉप किया, जिसे आईबीसी-24 के द्वारा भी सम्मानित किया गया। जहां यह हमारी संस्था की उपलब्धि रही कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा। साथ ही साथ यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में उन्हें अवगत कराया।

शासन के द्वारा जारी निर्देश अपार आईडी के संबंध में भी उन्होंने भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदी माध्यम में अंग्रेजी एवं गणित तथा फिजिक्स के शिक्षकों की कमी को प्रमुखता से रखते हुए अंग्रेजी माध्यम में फिजिक्स के टीचर के नहीं होने की बात कही। साथ ही साथ यहां पर एक स्वीपर का पद रिक्त है, जिसे शीघ्रता से पूर्ण करने की बात रखी। सेजेस अंबागढ़ चौकी के एसएमडीसी अध्यक्ष शुभम लाटा ने संस्था को पीएमश्री स्कूल के रूप में शासन द्वारा चयन किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments