अम्बागढ़ चौकी : आज मानपुर मोहला चौकी जिला के चौकी मंडल मे ग्राम सांगली और कौड़ीकसा मंडल के ग्राम पांगरी मे सदस्यता महाअभियान को गति देकर भाजपा से जुड़कर एवं सदस्य बनकर राष्ट्र के प्रगति के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विनम्र निवेदन करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू पूर्व विधायक संजीव शाह जिला महामंत्री दिलीप वर्मा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी मुकेश अग्रवाल कमलेश शाश्वत मीना बैद सहित पार्टी के पदाधिकारी सदस्यता प्रभारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.



Comments