छत्तीसगढ़ :हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत, खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

छत्तीसगढ़ :हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत, खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :  जिले के मरवाही वनमण्डल की सीमा के करीब लगभग जंगली 40 हाथियों का एक झुंड दल पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. किसानों में नई फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है. हाथियों की गतिविधियों से जान-माल के नुकसान का खतरा हमेशा बना रहता है और इस क्षेत्र में पहले भी हाथियों के कारण भारी नुकसान हो चुका है. वहीं कई बच्चे और युवा सड़क पार करते हाथियों का वीडियो बनाने के प्रयास में बेहद करीब पहुंच रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है.

हाथियों का यह दल फिलहाल कटघोरा वनमण्डल में डेरा डाले हुए है, लेकिन वे धीरे-धीरे मरवाही वन परिक्षेत्र के नाका की ओर बढ़ रहे हैं. स्थानीय किसान अपनी नई फसल को लेकर चिंतित हैं, जबकि वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

हाथियों के मूवमेंट के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments