गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ एवं मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान सफल बनाने हेतु भी शपथ लिया गया। साथ ही साथ आज कलेक्टोरेट परिसर एवं संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालय,पुलिस कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में श्रम दान कर साफ सफाई अभियान चलाया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने भी हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई में अपना हाथ बटाया। इस अवसर पर इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,डिप्टी कलेक्टर बी आर ध्रुव सहित सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
विभिन्न विभागीय कार्यालयों सहित कलेक्टोरेट परिसर में किया गया साफ सफाई
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज जिले के विभिन्न विभागों के जिला कार्यालयों,विकासखंड कार्यालय सहित कलेक्टोरेट परिसर के आसपास भी साफ सफाई की गई। जिसमे जिला कार्यालय स्थित आदिवासी विकास विभाग, सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास, खनिज,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,समाज कल्याण,खाद्य,कोषालय,राजस्व के विभिन्न शाखा,पुलिस कार्यालय,तहसील,एसडीएम जिला हॉस्पिटल,जिला पंचायत कार्यालयों का साफ सफाई किया गया है।
Comments