गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कल यानि 3 अक्टूबर से शक्ति की भक्ति में भक्तगण लीन रहेंगे, क्योंकि गुरुवार से माँ शेरावाली की आराधना का महापर्व कुंवार(शारदीय नवरात्रि)की शुरुआत हो रही है।पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने कोने में माँ जगत जननी की सेवा आराधना में भक्त झूमते हुए नजर आएंगे।पूरे वर्ष में चार नवरात्र आती है।गुप्त नवरात्रि के बाद शारदीय नवरात्रि का महापर्व आती है जो कल से प्रारंभ हो रही है।आपको बताते चलें कि शारदीय नवरात्रि की उत्साह महीने भर से देखने को मिल रहा है माँ दुर्गा की स्थापना दुर्गा पंडालों में विधिवत मंत्रोपचार के साथ संपन्न होंगे जिसकी तैयारी लगभग जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के लवन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा के राजनगर चौक में किये जा रहे हैं।आयोजक समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कैवर्त ने बताया कि उनके यहां राजनगर चौक तिल्दा में विगत 24 वर्षों से माँ शेरावाली दुर्गा प्रतिमा की स्थापना मोहल्ले वासियों एवं गांव वालों के सहयोग से होते आ रहा है।इस वर्ष भी माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना 3 फरवरी को पूरे विधिवत मंत्रोपचार के साथ सम्पन्न होंगे जो विजय दशमी के अगले दिन विसर्जित होंगे।पूरे गॉव सहित मोहल्ले में उत्साह व भक्तिभाव का माहौल विसर्जन तक रहता है।सुबह एवं शाम की आरती में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
Comments