गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में थाना सिटी कोतवाली में कुल 05 अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण में पूर्व में पकडे गए आरोपियों से पूछताछ पर, प्रकरण में संलिप्तता तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर 01. अपराध क्र. 260/2024 धारा 384,389,212,34, 02. अपराध क्र. 261/2024 धारा 384,389,34 एवं अपराध क्र. 262/2024 धारा 384,389,34 में आज दिनांक 02.10.2024 को आरोपिया हीराकली चतुर्वेदी उम्र 35 साल निवासी ग्राम सोनाडीह पुलिस चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतकिये गए जंहा न्यायालय ने जेल भेजने का निर्देश जारी किये।
Comments