गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर गाँधी मैदान रायपुर में अन्याय के ख़िलाफ़ जारी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व उप-मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव,कसडोल विधायक संदीप साहू एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित सम्मिलित हुआ।
कसडोल विधायक संदीप साहू ने गोलू कैवर्त जिला संगठन प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार से चर्चा करते हुए बताया कि अन्याय के ख़िलाफ़ प्रदेश भर की जनता का समर्थन हमें मिला और राजधानी रायपुर गांधी मैदान में जो जनसैलाब प्रदेश की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरा है, उससे सत्ताधारी भाजपा के कुशासन का अंत होगा।श्री साहू ने आगे कहा कि यह न्याय के लिए मुहिम नहीं, एक महासंग्राम है।
न्याय का हक़, मिलने तक ।
Comments