राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय मनेरी विकास खंड डोंगरगांव में 01 अक्टूबर 2024 को न्यौता भोज श्री रोशन वैष्णव सेवा निवृत्ति प्रधान पाठक द्वारा दिया गया जिसमे खीर पूड़ी सभी बच्चों को खिलाया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय मनेरी में भी न्योता भोज श्रीमती दिव्या साहू डोगेंद्र साहू द्वारा अपनी पुत्री कुमारी पूजा साहू के जन्मदिन की खुशियां बच्चो की खीर पूड़ी खिला कर मनाई गई इस अवसर पर विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीआर एल पातरे जी श्री रोशन वैष्णव जी प्रभारी प्रधान पाठक एवम संकुल समन्वयक नीलमणी साहू शिक्षिका खेमलता खरे भुनेश्वरी कोर्राम विनोद शर्मा माधव साहू पुनम जोशी प्रधान पाठक, सरस्वती सिन्हा, सुमन यादव, नीता साहू भुनेश्वर चंद्रवंशी, , डोगेंद्र साहु लीला बाई, चंद्र कुमार, एस एमसी सद्स्य छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।
Comments