राजनांदगाव : अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव के द्वारा जिला साहू सदन बसंतपुर राजनांदगांव में 5अक्टूबर को वृहत नि :शुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।, रोजगार मेला में एयरटेल पेमेंट बैंक,टाटा मोटर्स,फिएट ,फोर्निया, सुंदरम,विस्टान, प्रिया होम हेल्थ केयर सर्विस,एस.बी.आई.लाइफ, एल.आई. सी., विनायक एग्रो,फाइंड दक्ष,विक्टर फाइनेंस जैसे विभिन्न 22कम्पनियों के द्वारा रोजगार के लगभग 1200पदो पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है।
इच्छुक बेरोजगार साथी अपने साथ आधार कार्ड,दो नग फोटो, बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि लेकर सुबह 10बजे उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन आप शनिवार सुबह तक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशवंत साहू, सचिव मिलन साहू,छन्नू साहू, परदेशी राम साहू, रुपेश साहू, तुका साहू, माधव साहू भरत सर ,लविन्द्र साव के पास करा सकते है।
Comments