डोंगरगढ़ : नगर में शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत आज से हो रही है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा श्रद्धा और भक्तिभाव से की जाती है। मां बम्लेश्वरी देवी का क्वांर नवरात्रि पर्व आगामी 3 से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। ज्योति कलश स्थापना आज 3 अक्टूबर को नीचे मंदिर, शीतला मंदिर में रात्रि 8.30 बजे तथा ऊपर मंदिर में रात्रि 7.30 बजे किया जाएगा। सप्तमी पर कालरात्रि अभिषेक 10 अक्टूबर को ऊपर व नीचे मंदिर में होगा। कालरात्रि अभिषेक रात्रि 11 बजे से 12.30 बजे के मध्य होगा। इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे। अष्टमी हवन 11 अक्टूबर को ऊपर मंदिर में प्रातः 8 बजे तथा नीचे और शीतला मंदिर में रात्रि 7.30 बजे से होगी। आगामी 12 अक्टूबर को जोत जवांरा विसर्जन ऊपर मंदिर में प्रातः 4 बजे तथा नीचे मंदिर में रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। नगर में स्थापित दंतेश्वरी मंदिर, रणचंडी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, कौशल्या माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, दुर्गा मंदिर, प्राचीन काली मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, इंदिरा नगर के शारदा मंदिर, मूंछ वाले हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जाएगा।
Comments