डोंगरगढ़ : स्वच्छता ही सेवा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के अवसर पर एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को उजागर करने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा है की थीम को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका सभाकक्ष में किया गया। जिसमें सफाई मित्र, घर-घर में कचरा संग्रहण में लगी स्वच्छता दीदीयों, शहर की साफ सफाई में लगे स्वच्छता कर्मचारी एवं स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगित्ता में उत्तम प्रदर्शन करने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला नंबर 01 एवं शासकीय नेहरू महाविद्यालय, डोंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं एण्वं विद्यालय को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। शहर के समस्त विद्यालयों, रेस्टोरेंट, अस्पताल में से स्वच्छ विद्यालय सेंट विसेंट पलौटी इंटरनेशनल रेसिडेंसियल स्कूल डोंगरगढ़, स्वच्छ रेस्टोरेंट ष्राज इंनष् डोंगरगढ़, स्वच्छ अस्पताल मां बम्लेश्वरी अस्पताल डोंगरगढ़ को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती, शशीकांत द्विवेदी, लक्ष्मी नायारण अग्रवाल, महिला मोर्चा भाजपा अध्यक्ष सविता दरगढ़, अध्यक्ष नपाप सुदेश कुमार मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, पार्षद अनिता लोकेश इंदूरकर, पार्षद अमित छाबड़ा, राकेश कुमार अग्रवाल, हरीश मोटघरे, डी. टकेश राव, कमलेश धमगाये, लक्ष्मी यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, उप अभियंता रितेश स्थापक, राजस्व उप निरीक्षक श्रवण गभने के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मां गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता के तैलचित्र के समक्ष दीप, पुष्प एवं प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगणों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
Comments