राजनांदगांव : जिले में लगातार अनियमितता युक्त बनती सड़कों की संख्या में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। गुणवत्ताहीन सड़के कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच साठ गांठ के चलते स्तरहींन बनाई जा रही है जिले के कई मार्गों का नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सोमनी से बैगाटोला नवागांव मुढीपार सड़क का नवनिर्माण का कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत बैगाटोला के सरपंच योगेश्वर निर्मलकर ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को कई बार अधूरा नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग रखी गई लेकिन ठेकेदार द्वारा ना ही फोन रिसीव किया जाता है ना ही अधूरा नाली का कार्य को पूर्ण किया जा रहा है जिसकी मांग को लेकर सरपंच योगेश्वर निर्मलकर द्वारा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्राम भर्रेगांव, बैगाटोला और बरगा में भी आवेदन देने के बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि बारिश में सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और धूल के गुब्बार से लोग परेशान हैं। नवनिर्माण सड़क जिसकी लंबाई लगभग 6 किलोमीटर है रखरखाव और समय रहते मरम्मत की अभाव में सड़क की हालत बेहद खस्ता हो गई है और मार्ग पर कई जगह पर बेहद जर्जर हो चुका है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है साथ ही दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है.इस मार्ग पर छोटे वाहनों के साथ-साथ बड़े भारी वाहनों का भी आना-जाना 24 घंटे लगा रहता है अंचल के किसान भी इस मार्ग का उपयोग धान परिवहन के लिए करते हैं लेकिन सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो जाने और धूल के गुब्बर से अब चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है आए दिन छोटे बड़े सड़क हादसे इस मार्ग पर हो रहे हैं।
Comments